उत्तराखंड लोकसभा चुनाव अपडेट: उत्तराखंड की पांचों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का राज. भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

 उत्तराखंड में हरिद्वार सीट पर भाजपा के प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक को 658779 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार को 405687 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं बसपा के प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी  64659 वोट पर बने हुए हैं.
पौड़ी गढ़वाल विधान सभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत को 487286 वोट प्राप्त हुए हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी 202530 वोट पर बने हुए हैं.
टिहरी गढ़वाल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह 551094 वोटों पर बनी हुई हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह 259319 वोट पर बने हुए हैं.
बात करें नैनीताल विधानसभा सीट की तो यहां पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 745961 वोट प्राप्त हुए हैं. जबकि कांग्रेय प्रत्याशी हरीश रावत को 424729 वोट ही प्राप्त हुए हैं.
वहीं अल्मोड़ा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टमटा 428981 वोट प्राप्त किए हुए हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टमटा 208960 वोट पर बने हुए हैं. इन रुझानों से उत्तराखंड सहित देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. देश के अलग-अलग हिस्सों में भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं.




-प्रदेश में कुल सामान्य मतदाता- 7765423
-प्रदेश में महिला मतदाता- 3711220
-प्रदेश में पुरुष मतदाता- 4053944
-कुल सर्विस मतदाता- 90858
-पांचों लोकसभा सीटों में पोलिंग बूथ- 11229

टिप्पणियाँ