12 दिन के भीतर एक ही परिवार के दोनों बेटे सेना में अफसर बने. परिवार में खुशियों का माहौल

पिथौरागढ़ जिले के सेटी परिवार के लिए शनिवार का दिन खुशियों भरा रहा. 12 दिन पहले ही परिवार का बड़ा बेटा नेवल एकेडमी बैंगलूरू से पासआउट हुआ था और अब शनिवार को छोटा बेटा भी भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होकर थल सेना का अफसर बन गया है. टिपिंग सेरेमनी के दौरान अफसर बेटों की मां कभी माथा चूमती नजर आईं तो कभी पिता छोटे की पीठ थप-थपाते नजर आए. शनिवार को पिथौरागढ़ निवासी शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी हरीश सेटी का सालों का सपना आखिरकार पूरा हो गया.
उनके दोनों ही बेटे भारतीय सेनाओं के अफसर बन गए. हरीश सेटी 25 मई को नेवल एकेडमी बैंगलूरू में बड़े बेटे मुदित की पासिंग आउट सेरेमनी में शामिल होने गए थे. जिसके बाद शनिवार को बारी थी छोटे बेटे की. माता पिता ने छोटे बेटे कुमुद की पिपिंग करने के लिए बड़े बेटे मुदित को मौका दिया. दोनों ही बेटों ने अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. हरीश सेटी का कहना है कि वह हमेशा से ही दोनों बेटों के अफसर बनने का सपना देखा करते थे. आखिरकार दोनों ही बेटों ने पिता का यह सपना पूरा कर दिया है. परिवार के बड़े बेटे मुदित ने वर्ष 2015 में नेवल एकेडमी के लिए क्वालीफाई किया था इसी साल छोटे बेटे कुमुद ने एनडीए में प्रवेश किया था. कुमुद की मां गृहणी हैं, शनिवार को वर्दी में सजे दोनों बेटों के बीच खड़ी मां बेहद खुश नजर आ रही थी. इस खुशी के मौके पर वह कभी बड़े को निहार रहीं थीं तो कभी छोटे का माथा चूम रहीं थी. 

टिप्पणियाँ