नहाने के दौरान कोसी में दो युवक डूबे. एक व्यक्ति का शव बरामद

भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कोसी नदी में नहाने गए दो युवक अचानक डूब गए. इनमें से एक युवक मैकेनिक था जिसका शव शुक्रवार शाम काकड़ीघाट से बरामद किया गया. जबकि उसके साथ गया दूसरा युवक ट्रक क्लीनर था जो अभी भी लापता है. रोड में चलने के दौरान एक एलपी ट्रक खराब हो गया था. उस सही करने के लिए तीनपानी हल्द्वानी निवासी मिस्त्री का सहायक हरिओम (19) पुत्र रामस्वरूप सामान लेकर शुक्रवार सुबह काकड़ीघाट पहुंचा. इसी दौरान वह बागेश्वर के ग्राम नकुड़ा निवासी ट्रक क्लीनर जगदीश बिष्ट (20) पुत्र मोहन सिंह बिष्ट के साथ कोसी में नहाने के लिए चला गया.
नहाने के दौरान दोनों अचानक गहरे कुंड में डूब गए. खैरना पुलिस चौकी प्रभारी हरीश पुरी द्वारा की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम नैनीताल मौके पर पहुंची. शाम सात बजे नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें हरिओम का शव नदी से निकाला गया. जबकि जगदीश नहीं मिल सका. कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह का कहना है कि जगदीश की तलाश की जा रही है. पुलिस ने हरिओम का शव खैरना के सीएचसी में रखवा दिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा जाएगा. घटना स्थल से जगदीश के कपड़े और सैंडल बरामद किए गए हैं. शनिवार सुबह फिर से उसकी तलाश की जाएगी. रेस्क्यू टीम में महेंद्र भंडारी, प्रकाश मेहता, सुरेंद्र कुमार, चंदन रौतेला आदि शामिल थे.

टिप्पणियाँ