हाथी ने पटक पटक कर ली एक व्यक्ति की जान.

कालाढूंगी: बुधवार की सुबह तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत बन्नाखेड़ा रेंज के प्लाट नंबर 42 में हाथी ने एक अधेड़ व्यक्ति को पटक दिया जिसके बाद उस व्यक्ति की मौत हो गई. महेश चंद्र भट्ट(62) कुबेर सिंह के खत्ते में रहता था और उसके पशु चराता था. बताया जा रहा है कि वह बाडे़छीना अल्मोड़ा का मूल निवासी था. जो कि लगभग 25 वर्षों से यही रह रहा था. मंगलवार के दिन महेश पशुओं को चराने के लिए जंगल गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. जिसके बाद कुबेर एवं उसके भाई ने उसकी खोजबीन की.
बुधवार की सुबह करीब छह बजे बन्नाखेड़ा रेंज के प्लाट संख्या 42 में महेश भट्ट मृत पड़ा मिला. आसपास हाथी की लीद देखकर उन्होंने वन कर्मियों एवं पुलिस को सूचना दी. बैलपड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी सुशील जोशी एवं बन्नाखेड़ा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी एमसी पंत सहित अन्य पुलिस कर्मी एवं वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. वन क्षेत्राधिकारी पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर हाथी की लीद पड़ी होने से हाथी के पटकने के कारण हुई मौत का अनुमान लगाया जा रहा है. चौकी प्रभारी एसआई सुशील जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

टिप्पणियाँ