उत्तराखंड: अचानक ली मौसम ने करवट. एक स्कूल की दीवार गिरने से दो की मौत, एक घायल

गुरुवार की देर शाम को उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल लिया. अचानक गढ़वाल और कुमाऊं के कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान और बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में तेज आंधी और बारिश के बाद अचानक केपीसी स्कूल की दीवार गिर गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है. सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई. कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी के बीच बारिश से लोगों को राहत तो मिली लेकिन कई इलाकों में बारिश से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई.
तेज आंधी तूफान के चलते काशीपुर में खनन क्षेत्र बाजार घाट में लगी पुलिस चौकी का अचानक टेंट गिर गया. हवा इतनी तेज थी कि चौकी में रखे तख्त कुर्सियां करीब 100 मिटर दूर जा गिरे. ऐसी हालत में तैनात पीएससी जवानों को अब बस में ही रात गुजारेंगे. वहीं दूसरी तरफ खटीमा सहित भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि और भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. नैनीताल जिले में भी तेज तूफान के कारण कई जगह रोडों पर पेड़ गिर गए हैं जिसके कारण लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है. कुछ जगहों पर बिजली की लाइनें भी ध्वस्त हो गई हैं जिसकी वजह से उत्तराखंड के कई इलाके अंधेरे में डूब गए हैं.

टिप्पणियाँ