नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर. जल्द होने वाली है पुलिस विभाग की भर्ती. सीएम ने जारी किए निर्देश.

उत्तराखंड में जल्द ही सिविल, फायर और ट्रैफिक के 1700 पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके अलावा कुमाऊं में (पंतनगर या हल्द्वानी) और देहरादून में आर्थिक अपराध थाना खोला जाएगा. साथ ही आईजी रेंज के आफिस परिसर में मल्टीपल बिल्डिंग बनेगी जहां फायर, एसडीआरएफ और ट्रैफिक का मुख्यालय रहेगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है. सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने पुलिस विभाग की समीक्षा की.
इस समीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी, सचिव वित्त अमित नेगी, गृह सचिव नितेश झा, पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक वी कुमार, आईजी संजय गुंज्याल, आईजी एपी अंशुमान, आईजी कार्मिक पुष्पक ज्योति, आईजी जेल पीवीके प्रसाद, आईजी गढ़वाल अजय रौतेला, डीआईजी यातायात केवल खुराना, डीआईजी एसटीएफ रिद्धीम अग्रवाल, डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी जैसे सभी बड़े अधिकारी शामिल रहे. सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने ड्रग्स के खिलाफ स्कूलों तक जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है. उन्हाेंने वाहन चोरी की घटनाओं में बरामदगी बढ़ाने की बात भी कही. इससे पहले डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी और डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया. सीएम ने प्रदेश में बढ़ते आर्थिक अपराधों पर नियंत्रण के लिए अलग से आर्थिक अपराध थाना खोलने की भी बात की. हल्द्वानी शहर में साइबर थाने और डिएडिक्शन सेंटर की स्थापना के लिए भी कहा. सीएम ने अधिकारियों को विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए. इनमें से सिविल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और फायर के लगभग 1700 पद शामिल हैं.

टिप्पणियाँ