हल्द्वानी: एमबीपीजी में मतगणना के दौरान हुई फायरिंग. हंगामा कर रहे छात्रों पर बरसी लाठियां.

हल्द्वानी: सोमवार की रात एमबीपीजी कालेज में मतगणना के दौरान नैनीताल रोड पर कुछ अराजक तत्वों ने फायरिंग की. फायरिंग कि आवाज सुनते ही पुलिस ने खदेड़कर एक युवक को पकड़ लिया, लेकिन मौके पर फायरिंग के सबूत नहीं मिल सके. मतगणना के बाद जुलूस निकालकर सड़क जाम कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठियां भांजी और नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष को घसीटते हुए गाड़ी में बैठाया और घर भेज दिया. सोमवार को मतदान के बाद कॉलेज के अंदर रात आठ बजे मतगणना चल रही थी. इसी बीच कालेज के बाहर अराजक तत्वों ने एक फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुनते ही पुलिस ने पीछा किया जिसके बाद एक संदिग्ध युवक को धर दबोचा लेकिन फायरिंग करने वाले युवक भाग खड़े हुए. मौके से पुलिस को कोई कारतूस या खोखा बरामद नहीं हुआ.
"हल्द्वानी एमबी कालेज के बाहर रोड पर कोषाध्यक्ष दीपक मेवाड़ी को घसीट कर घर ले जाती पुलिस"
पुलिस का कहना था कि फायरिंग की पुष्टि नहीं की जा सकती है. रात नौ बजे कोषाध्यक्ष पद पर दीपक मेवाड़ी के जीतने पर साथी छात्र उसे कंधे पर बैठाकर नारेबाजी के साथ जुलूस निकालने लगे. जुलूस के चलते नैनीताल रोड पर जाम की स्थिति बन गई. सड़क घेरने पर पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भांजकर छात्रों को खदेड़ा. डर के चलते छात्र पेट्रोल पंप और दुर्गा सिटी सेंटर की तरफ भागकर छिप गए. इस बीच नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष पुलिस कार्रवाई पर विरोध जताने लगे. पुलिस ने उसे घसीटते हुए पुलिस की गाड़ी में बैठाकर घर भेज दिया. इसी प्रकार दो अन्य प्रत्याशियों के भी जुलूस निकालने पर पुलिस ने उनको कंधे से नीचे उतारा और घर भेज दिया. पुलिस का कहना था कि जुलूस निकालने के चलते व्यस्ततम नैनीताल रोड पर जाम लग रहा है. रोड को बाधित करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती है. पुलिस ने बवाल की आशंका से भयभीत जीते और हारे हुए प्रत्याशियों को घर तक पहुंचाया. इस मौके पर एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, एएसपी लालकुआं राजीव मोहन, सीओ दिनेश चंद्र ढौडियाल, कोतवाल विक्रम राठौर, थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, एसएसआई विजय सिंह मेहता सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

टिप्पणियाँ