उत्तराखंड में आज बस, ऑटो और टैक्सी चालक रहेंगे हड़ताल पर.

बुधवार को नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में उत्तराखंड परिवहन महासंघ के आह्वान पर निजी बस ऑपरेर्ट्स के अलावा टैक्सी, मैक्सी संचालक भी हड़ताल पर रहेंगे. निजी बस आपरेटर्स के हड़ताल में शामिल होने से मैदान से लेकर पहाड़ तक परिवहन व्यवस्था पर काफी असर पड़ेगा. साथ ही लोगों को आवाजाही में दिक्कत होगी. वहीं सिटी बस, विक्रम व आटो यूनियनों के हड़ताल में शामिल होने के एलान से राजधानी की सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था आज ठप रहेगी.
परिवहन महासंघ की एक दिवसीय हड़ताल को ट्रांसपोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल का कहना है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ तमाम ट्रक संचालक अपनी गाड़ियों का संचालन आज नहीं करेंगे. हड़ताल की वजह से आज काफी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

टिप्पणियाँ