Breaking
Naini News

मायके वालों ने युवती का शव लेने से किया इनकार. पुत्री का हुआ था प्रेम विवाह

रुद्रपुर: बेटी के प्रेम विवाह से परिजन इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने बेटी के खुदकुशी करने पर शव लेने तक से इनकार कर दिया. हालांकि वह लोग आखिरी बार उसे देखने के लिए पोस्टमार्टम हाउस जरूर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बेटी की मौत के लिए उसके पति को ही जिम्मेदार ठहराया. लेकिन अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. ग्राम रौंसिल(भीमताल) की रहने वाली अंजलि भट्ट (20) पुत्री हरीश चंद्र भट्ट ट्रांजिट कैंप के गोविंद नगर में किराये के मकान में रहती थी.
मंगलवार को विवाहिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता के पिता ने बेटी अंजलि के पति सोनू पर हत्या का आरोप लगाया था. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद मायके वालों ने अंजलि का शव लेने से इनकार कर दिया. ट्रांजिट कैंप एसओ विद्यादत्त जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका का शव पति सोनू को सुपुर्द करा दिया गया है. चोरगलिया निवासी सोनू मेहता और अंजलि का लगभग एक साल पहले ही प्रेम विवाह हुआ था. लेकिन पिछले तीन माह से दोनों में अनबन रहने लगी. इस कारण करीब तीन माह पहले यह दोनों अलग-अलग रहने लगे. पुलिस के अनुसार दोनों तलाक लेने की तैयारी कर रहे थे. अंजलि का पति रुद्रपुर में ही रहता था. अंजलि भी रुद्रपुर में रहकर सिडकुल में काम कर रही थी. कुछ समय से वह काम पर नहीं जा रही थी.
« Newer Older »