उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के स्टिंग मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई आज.

नैनीताल: आज हाईकोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग एवं विधायकों के खरीद फरोख्त के मामले में न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की एकलपीठ के समक्ष सुनवाई होगी. जिस वजह से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बृहस्पतिवार की देर शाम नैनीताल पहुंच गए हैं. पाषाण देवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद हरीश रावत राज्य अतिथि गृह पहुंचे. उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को सुनवाई के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल नैनीताल आ सकते हैं.
बृहस्पतिवार को पाषाण देवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मीडिया से संक्षिप्त बातचीत के दौरान पूर्व सीएम रावत ने कहा कि कोर्ट में होने वाली सुनवाई के दौरान मुझे आने की जरूरत नहीं थी, लेकिन मैं इसलिए यहां आया हूं, ताकि विपक्षियों को यह कहने का मौका ना मिले कि हम इस मामले से बचना चाहते हैं या फिर मैं भाग रहा हूं. रावत ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और कोर्ट का जो भी आदेश आएगा उसका पालन किया जाएगा. पार्टी सूत्रों के मुताबिक आज हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में हरीश रावत की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के नैनीताल पहुंचने की उम्मीद है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार की सुबह सिब्बल की टीम के अधिवक्ता हाईकोर्ट में रावत की ओर से जिरह करेंगे. जरूरत पड़ने पर खुद कपिल सिब्बल भी हवाई मार्ग से यहां पहुंचेंगे.

टिप्पणियाँ