AJSU (आजसू) में तनवीर आलम का भव्य स्वागत!

AJSU (आजसू) में तनवीर आलम का भव्य स्वागत!


 दिनांक 12 /10 /19 को बेरमो विधानसभा के खेतको में आयोजित मिलान समारोह में पार्टी प्रमुख श्री सुदेश महतो ने कांग्रेस नेता तनवीर आलम एवं जीप सदस्य उस्मान अंसारी के नेतृत्व में सेकड़ो लोगो ने पार्टी का दामन थामे सभी को पार्टी प्रमुख ने माला पहनके स्वागत किये कार्यक्रम में ,मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत , महासचिव लंबोदर महतो, हाशमी साहब, सहित पार्टी के केंद्रीय ,जिला , प्रखंड के सभी सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित थे साथ ही बोकारो जिला कार्यकारी अध्यक्ष सह लोकप्रिय जिला परिषद नवीन महतो ने सभी को जिला की ऒर से स्वागत किये।





टिप्पणियाँ