बच्चों को मुफ्त नशा बांट कर नशेड़ी बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार. कूड़ा बेचकर बच्चे करते हैं नशा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

हल्द्वानी: शनिवार देर रात बनभूलपुरा पुलिस ने मलिन बस्ती में बच्चों को नशा बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया. पता चला है कि गिरफ्तार किए गए युवक के साथ दो अन्य लोग नशे को टॉफी की तरह बच्चों में बांटते फिरते हैं. पुलिस को सूचना मिली कि मलिन बस्ती में जाकर एक युवक टॉफी की तरह बच्चों को ह्वाइटनर और अन्य प्रकार के घातक नशे को बच्चों में बांटता है. कुछ लोगों ने इस मामले का वीडियो भी बनाया था. पुलिस ने मामले की जांच के लिए लिए कुछ बच्चों से पूछताछ की. बच्चों ने पुलिस को बताया कि गफूरबस्ती में रहने वाला मुन्ना उर्फ जहांगीर नशा बांटता है.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मुन्ना को हिरासत में ले लिया. उसे पुलिस ने वीडियो क्लिप भी दिखाई. जांच में सामने आया कि मुन्ना बच्चों को दवा बताकर व्हॉइटनर और थिनर पहले गिफ्ट के तौर पर देता है. जब बच्चों को इसकी आदत हो जाती है और वो नशेड़ी होने लगते हैं तो वह उनको नशे बेचने लगता है. कई नाबालिग बच्चे कूड़े में पॉलिथीन और अन्य कबाड़ के सामान बेचकर जानलेवा नशा खरीदते हैं. पुलिस ने नशा बांटने वाले अन्य लोगों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए कार्रवाई कर रही है. बेसहारा और कूड़ा बीनने वाले बच्चों को पढ़ाने वाली संस्था की संचालिका गुंजन अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी ने कई बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है. नशे के आदी हो चुके बच्चों को पढ़ाना काफी मुश्किल होता है. बनभूलपुरा पुलिस को बच्चों को नशा बेचने वाली चर्चित महिला की तलाश है. शनिवार की देर रात पुलिस ने महिला की तलाश करने के लिए छापा मारा लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. शनिवार को थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने कूड़ा बीनने वाले बच्चों को नशे की हालत में देखकर उनसे प्यार से पूछताछ करना शुरू किया. बच्चों की तलाशी लेने पर पुलिस ने बच्चों के पास से थिनर भी बरामद किया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि राजपुरा की चच्ची नाम से चर्चित महिला सफेद रंग का थिनर बेचती है. कूड़ा बेचने से मिले पैसों से बच्चे सफेद रंग का नशा खरीदते हैं. नशा लेने के बाद बच्चे नशे में मस्त होकर सो जाते हैं. इस मामले में पुलिस ने परिजनों को बुलाकर बच्चों के हालात से अवगत कराया.

टिप्पणियाँ