प्रधान पद के प्रत्याशियों के समर्थकों बीच हुई मारपीट. पुलिस बल तैनात...

बाजपुर: गांव कनौरा में पंचायत चुनाव को लेकर प्रधान पद के प्रत्याशियों के परिजनों और उनके समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान ईंट, पत्थर भी चले. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकारकर भीड़ को खदेड़ दिया. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है. पुलिस ने दो लोगों हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.
दरअसल ग्राम प्रधान पद पर पूर्व बीडीसी सदस्य हाजी अमीर अहमद के भतीजे की पत्नी और उसके पड़ोसी इरशाद की पत्नी चुनाव मैदान में उतरे हैं. आरोप है कि शुक्रवार की रात मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टियां मतपेटियां लेकर बाजपुर शहर स्थित इंटर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम पहुंची. जहां अपने अपने वाहनों से हाजी अमीर अहमद ओर इरशाद भी आ धमके. कॉलेज गेट पर दोनों पक्षों के बीच गालीगलौज शुरू हो गई. खबर मिलते ही गांव में हाईवे पर दोनों पक्षों के समर्थक एकत्र होने लगे. इस दौरान समर्थकों के बीच भी गालीगलौज होने लगी. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई इतना ही नहीं दोनों की ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे. सूचना मिलने पर कोतवाल एनबी भट्ट ने पुलिस बल के साथ लाठियां फटकारकर बमुश्किल भीड़ को खदेड़ा. सीओ कमला बिष्ट ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. कोतवाल भट्ट ने कहा कि अमीर अहमद और दूसरे पक्ष से इरशाद को कोतवाली में लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 30-40 लोगों पर बलवे का मुकदमा दर्ज किया जाएगा. कोतवाल के अनुसार गांव कनौरा में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

टिप्पणियाँ