हल्द्वानी: युवक ने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की बाईकें. गिरफ्तार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

हल्द्वानी: बनभूलपुरा के एक युवक ने अपने शौक पूरा करने के लिए 72 घंटे के भीतर चार बाइकें चोरी कर ली. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर चारों बाइकों को बरामद कर लिया है. अब पुलिस गिरफ्तार आरोपी के बरेली और नेपाल के संबंधों की जानकारी जुटाने में लगी है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बहुउद्देशीय भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि 20 अक्तूबर को इंदिरानगर निवासी मोहम्मद निहाल, 22 अक्तूबर को लाइन नंबर 18 निवासी मुखतियार, लाइन नंबर 17 निवासी मोहम्मद फैज और लाइन नंबर 9 निवासी मोनिस की बाइकें चोरी हो गई थी.
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरी हुई बाइकों की तलाश शुरू की. चोर को पकड़ने के लिए थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी दिनेश चंद्र पंत, उपनिरीक्षक संजीत कुमार राठौर, उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा, मनोज कुमार, धरम सिंह, मंगल सिंह नेगी, कृपाल सिंह की टीम गठित की गई. बृहस्पतिवार को टीम ने मुखबिर से मिली जानकारी पर इंदिरानगर रेलवे फाटक तिराहे पर घेराबंदी कर चोरी की बाइक के साथ इंदिरानगर छोटी लाइन ठोकर के पास का रहने वाले आमिर हुसैन को दबोच लिया. पूछताछ के दौरान पता चला कि वह 9वीं कक्षा तक ही पढ़ा है. उसने बताया कि उसे ब्रांडेड कपड़े पहनना और कीमती बाइकें चलाने का काफी शौक है. उसके माता-पिता उसका ये शौक पूरे करने की स्थिति में नहीं हैं. अपना शौक पूरा करने के लिए आमिर ने तीन अपाचे बाइक और एक बुलेट बाइक चोरी की थी. इन सभी बाइकों को उसने गौलापार में छिपाया था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य बाइकों को भी बरामद कर लिया. छानबीन से पता चला कि वह देवरनिया स्थित रिश्तेदारी में आता-जाता रहता था. आरोपी आमिर हुसैन बरामद बाइकों को नेपाल में ठिकाने लगाने की फिराक में था. पुलिस आरोपी के इन संबंधों की जांच कर रही है.

टिप्पणियाँ