वीआईपी ड्यूटी के दौरान हुए हादसे में घायल महिला दरोगा ने भी तोड़ा दम. राज्यपाल ने जताया दुख

कुछ दिन पहले नैनीताल के वीर भट्टी में वीआईपी ड्यूटी में तैनात पुलिस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अस्पताल में भर्ती घायल दरोगा माया बिष्ट की भी शुक्रवार को मौत हो गई. इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत पहले ही हो चुकी है. सूचना मिलते ही पूर्व मंडी सभापति सुमित हृदेश, पूर्व कैबिनेट मंत्री मतीन सिद्धकी, विधायक नवीन दुमका, डीआईजी जगतराम जोशी व पुलिस के अन्य अधिकारी मोर्चरी पहुंचे. महिला दरोगा की मौत के बाद से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
दरअसल नैनीताल में 22 अक्टूबर को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की वीआईपी ड्यूटी पर गई पुलिस विभाग की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार काठगोदाम थानाध्यक्ष सहित महिला दरोगा माया बिष्ट और चालक सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे के दौरान सिपाही ललित मोहन पुत्र मनीराम और नंदन सिंह बिष्ट पुत्र बिशन सिंह बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे के दिन सेवल ही घायल दरोगा माया बिष्ट का अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन शुक्रवार देर रात वह जिंदगी की जंग हार गई. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने नैनीताल पुलिस वाहन दुर्घटना का शिकार हुए पुलिस कर्मियों के परिजनों के लिए विवेकाधीन कोष से एक-एक लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. उन्होंने कहा कि वे इस दुर्घटना से बेहद दुखी और व्यथित हैं. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल उप निरीक्षक माया बिष्ट के निधन पर भी राज्यपाल ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

टिप्पणियाँ