मारा गया दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी बग़दादी. अमेरिका के राष्ट्रपति ने स्वयं की पुष्टि.

दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी और आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के नेता अबु बकर अल-बगदादी को अमेरिका ने मार गिराया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इसकी पुष्टि की है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के जरिए कहा कि पिछली रात अमेरिका दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी को इंसाफ के दायरे में लाया गया है. उन्होंने कहा कि अबु बकर अल-बगदादी मारा गया है. आपको बता दें कि वह दुनिया के सबसे खूंखार और हिंसक संगठन का संस्थापक और सरगना था.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने जानकारी देते हुए बताया कि बगदादी के साथ उसके तीन बच्चे और कई सहयोगी भी मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि बगदादी सीरिया की एक सुरंग में छिपा हुआ था. चारों तरफ से घिर जाने के बाद बगदादी ने खुद को बच्चों सहित बम से उड़ा लिया. ट्रंप ने कहा कि अब बगदादी फिर कभी किसी निर्दोष व्यक्ति, महिला और बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा. वह एक कुत्ते और डरपोक की मौत मरा है. दुनिया अब पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित है. ट्रंप ने आईएस के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करने के लिए रूस, सीरिया और तुर्की का भी शुक्रिया अदा किया. ट्रंप ने कहा कि वह इस पूरे ऑपरेशन को देख रहे थे. अमेरिकी फौज ने रविवार को इस्लामिक स्टेट के नेता बगदादी को निशाना बनाते हुए एक ऑपरेशन को अंजाम दिया. सूत्रों ने बताया था कि अमेरिकी वायुसेना द्वारा किए गए हवाई हमले में आईएसआईएस सरगना बगदादी मारा जा चुका है. इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट किया था. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा था कि "कुछ बहुत बड़ा हुआ है". ट्रंप से पहले अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी और इस संबंध में जानकारी रखनेवाले एक सूत्र ने इसकी पुष्टि कर दी थी. यह जानकारी भी दी गई कि बगदादी के मृत शरीर का डीएनए और बायोमेट्रिक जांच हो चुकी है. ऐसा प्रतीत होता है कि बगदादी ने अमेरिकी हमले के दौरान खुद को बम से उड़ा लिया था.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please do not post any spam link in the comment box.