नैनीताल: सुपरस्टार रजनीकांत रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे. होटल प्रशासन को भी नहीं लगी भनक.

सिने स्टार रजनीकांत नैनीताल पहुंचे और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. शहर के होटल में रात गुजारने के बाद सुबह होते ही रजनीकांत बैंगलूरू के लिए रवाना हो गए. मजे की बात तो यह रही कि जिस होटल में रजनीकांत ठहरे थे वहां के प्रबंधन और कर्मचारियों को भी काफी देर बाद पता चला कि सिने अभिनेता रजनीकांत उनके होटल में ठहरे हुए हैं. जानकारी के अनुसार अभिनेता रजनीकांत बृहस्पतिवार की देर रात द्वाराहाट से नैनीताल पहुंचे. उनकी गाड़ी सीधे होटल मनू महारानी पहुंची. रजनीकांत के लिए होटल के कमरा नंबर पांच में कमरे की बुकिंग संजय नाम से की गई थी.
जानकारी के अनुसार कमरे की बुकिंग जिला प्रशासन द्वारा कराई गई थी. जिस वजह से होटल प्रबंधन को भी इस बात की भनक नहीं लगी कि सिने अभिनेता उनके होटल में ठहरे है. होटल पहुंचने के बाद रजनीकांत और उनके साथ मौजूद उनके दामाद दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता धनुष और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या सीधे अपने-अपने कमरे में चले गए. कुछ देर बाद होटल के महाप्रबंधक नरेश गुप्ता को किसी तरह पता चला कि सिने अभिनेता उनके होटल के कमरा नंबर पांच में ठहरे हुए हैं. जिसके बाद गुप्ता रजनीकांत से मिलने पहुंचे और उनका स्वागत किया. होटल के महाप्रबंधक नरेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रजनीकांत ने उनसे कहा कि वह उनके होटल में होने की सूचना मीडिया और अन्य किसी को न दें. इस दौरान अभिनेता रजनीकांत होटल में किसी से नहीं मिले. रजनीकांत शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे नैनीताल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

टिप्पणियाँ