हल्द्वानी: नहर में गिरने से किसान की मौत. तेज बहाव के कारण 2 किमी दूर मिला शव

हल्द्वानी के ऊंचापुल में शुक्रवार की रात एक किसान नहर में गिर पड़ा. किसान का शव घटनास्थल से दो किमी दूर हिम्मतपुर तल्ला स्थिल गुल से प्राप्त हुआ. पुलिस की जांच से सामने आया कि लोहरियासाल तल्ला गली नंबर सात कृष्णा बिहार निवासी किसान भीम सिंह भोजक (47) शुक्रवार की रात बाजार गए थे.
"मृत किसान की फाइल फोटो"
वह साइकिल से वापस घर आ रहे थे. काफी रात होने के बाद उनके घर नहीं लौटने पर परिवार के लोग परेशान हो गए. लोगों ने शनिवार की दोपहर उनका शव ऊंचापुल से दो किमी दूर हिम्मतपुर तल्ला स्थिल गूल में देखा तो पूर्व ग्राम प्रधान पूरन सिंह खनी को सूचना दी. जानकारी मिलने पर मुखानी थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पूछताछ में पता चला है कि भीम सिंह रात में सब्जी खरीदने के लिए साइकिल से निकले थे. साइकिल के हैंडिल मेें टमाटर टंगा हुआ था.
"मृत किसान भीम भोजन की सदमे में बैठी मां चन्द्र देवी"
पुलिस को अनुमान लगाया है कि शराब पीने के कारण वह नहर में गिर होंगे जिसके बाद पानी के तेज प्रवाह में बह गए होंगे. हालांकि परिवार के लोगों का कहना है कि भीम सिंह खेत में पानी लगाने के लिए नहर में उतरे थे. तीन भाइयों में भीम सिंह सबसे छोटे थे. भीम सिंह की मौत के बाद मां चंद्रा और पत्नी का रोते रोते बुरा हाल हो गया है. किसान का 19 वर्षीय एक बेटा भी है जिसका नाम रोहित है.

टिप्पणियाँ