फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाली युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

नैनीताल: हाईकोर्ट के आदेश पर फर्जी दस्तावेज पेश कर नौकरी हथियाने के मामले में मल्लीताल कोतवाली में एक युवती के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2015 में गोमती पूरन प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज रामनगर में प्रवक्ता के एक पद के लिए आवेदन मांगे गए थे.
इस पद के लिए सात लोगों द्वारा आवेदन किया गया था. जिसमें जवाहर ज्योति दमवाढूंगा निवासी मंजू आर्या को नियुक्ति दे दी गई थी. नियुक्ति के बाद नैनीताल निवासी हेमा देवी ने कम नंबर होने के बावजूद मंजू आर्या को नियुक्ति देने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट के आदेश के बाद जांच की गई. जांच में पाया गया कि मंजू आर्या ने नियुक्ति के लिए फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग किया था. इसके बाद कोर्ट द्वारा आरोपी युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए गए. उन्होंने बताया कि आरोपी मंजू आर्या के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,467,468,471 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

टिप्पणियाँ