आजसू(झारखंड):मिशन विधानसभा चुनाव, कांग्रेस को झटका तनवीर आलम कांग्रेस को छोड आजसू में शामिल
दिनांक 12/10/19 को पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री सुदेश महतो जी खेतको में कांग्रेस छोड़ के पार्टी में शामिल होंगे तनवीर आलम के नेतृत्व में बहुतो शामिल होंगे आजसू पार्टी में जिसे स्वयं अध्यक्ष मंडल माला पहनाकर शामिल कर पाने वाले खेतको का जायजा लेने पहुचे बोकारो जिला कार्यकारी अध्यक्ष सह लोकप्रिय जिला परिषद नवीन महतो मे थे, पार्टी के केंद्रीय सचिव काशीनाथ सिंह , केंद्रीय सदस्य सचिन कुमार , सूरज महतो ,विनोद कुमार, लालू , प्रदीप , मनोज एवं स्थानीय लोग


