रामनगर वन प्रभाग के टेड़ा रोड पर शावकों संग घूमती दिखी बाघिन. पर्यटकों ने खींची तस्वीरें...

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल दुनिया भर से हजारों लोग घूमने आते हैं. यहां पर्यटकों को प्रकृति के साथ ही कई तरह के जंगली जानवर भी देखने को मिलते हैं. लेकिन यात्रा के दौरान पर्यटकों को जब बाघ दिखाई दे तो उनकी यात्रा का आनंद और भी बढ़ जाता है.
रविवार की सुबह दिल्ली से आए पर्यटकों को अचानक बाघिन दिखाई दी जिसे देख पर्यटक काफी खुश दिखाई दिए. रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे रामनगर वन प्रभाग के टेड़ा रोड पर जनरिया नाले के पास दिल्ली के पर्यटकों को बाघिन तीन शावकों के साथ घूमती हुई दिखाई दी. पर्यटकों ने तीनों बाघों की फोटो खींची और करीब 15 मिनट तक बाघिन के कुनबे को निहारा. कोसी रेंज के कार्यालय प्रभारी वीरेंद्र पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम को करीब साढ़े चार बजे भी बाघ दिखाई दिया था. जिस कारण डीएफओ द्वारा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है.

टिप्पणियाँ