Breaking
Naini News

पति को छोड़ प्रेमी संग जाने की जिद पर अड़ी दो बच्चों की मां. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

रामनगर: पुलिस के मुताबिक रामनगर निवासी महिला की शादी सात साल पहले अमरोहा निवासी एक युवक से हुई थी. शादीशुदा महिला के दो बच्चे भी हैं. महिला के पति ने  बताया कि पत्नी का मायके में प्रेम-प्रसंग चल रहा है.
सोमवार को युवक अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को को लेकर कोतवाली पहुंचा. इस दौरान महिला के परिजन भी वहां पर मौजूद रहे. पुलिस दिनभर महिला को पति के साथ रहने के लिए समझाती रही लेकिन किसी की सुनने को तैयार नहीं थी. एसआई रविंद्र राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला को काफी समझाने के बाद भी जब वह नहीं मानी तो महिला को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया. और उसके प्रेमी का चालान कर उसे जेल भेज दिया गया.
« Newer Older »