हल्द्वानी: अपने दो साथियों के साथ आई एक महिला ने ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा सरौली वार्ड नंबर 14 निवासी नहीम को कोतवाली परिसर में ही पीट दिया. महिला नहीम पर उसे अपनी पत्नी बनाने के लिए दबाव डाल रही थी. नहीम के मना करने पर महिला नहीम को पीटने लगी. नहीम रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में शिकायत की. पुलिस ने तहरीर देेने पर घटना की जांच का आश्वासन दिया. नहीम ने पुलिस को बताया कि हमला करने वाली महिला उसकी किराएदार रह चुकी है.
नहीम ने यह भी बताया कि वह महिला दो बच्चों की मां है. महिला अपने पति को छोड़कर डेढ़ माह तक लापता हो गई थी. पुलिस उसे ढूंढते हुए पंजाब पहुंची. नहीम पंजाब में ही नौकरी करता था. इस कारण पुलिस के छापा मारने के दिन ही महिला पंजाब पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस के सामने उसे अपनी पत्नी बनाने के लिए नहीम पर दबाव डालने लगी. नहीम के इनकार करने पर महिला ने हेल्पलाइन में प्रार्थनापत्र दिया. हेल्पलाइन द्वारा नहीम को पूछताछ के लिए बुलाया गया. शुक्रवार को हुई जांच के दौरान अधिकारी के सामने नहीम ने बयान दिया कि महिला का अपने पति से तलाक नहीं हुआ है. ऐसे में वह दूसरे की पत्नी को अपनी पत्नी नहीं बना सकता है. लेकिन पुलिस के सामने महिला जबरदस्ती नहीम से कबूल करवाना चाहती थी कि वह उसे अपनी पत्नी बनाए. इस बीच पुलिस ने महिला को डांट भी लगाई. जिसके बाद बाहर निकलने पर अपने दो साथियों के साथ महिला ने नहीम की पिटाई कर दी. नहीम के शोर मचाने पर हमलावर मौके से भाग गए. काफी अनुरोध करने पर एसएसआई कश्मीर सिंह ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
नहीम ने यह भी बताया कि वह महिला दो बच्चों की मां है. महिला अपने पति को छोड़कर डेढ़ माह तक लापता हो गई थी. पुलिस उसे ढूंढते हुए पंजाब पहुंची. नहीम पंजाब में ही नौकरी करता था. इस कारण पुलिस के छापा मारने के दिन ही महिला पंजाब पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस के सामने उसे अपनी पत्नी बनाने के लिए नहीम पर दबाव डालने लगी. नहीम के इनकार करने पर महिला ने हेल्पलाइन में प्रार्थनापत्र दिया. हेल्पलाइन द्वारा नहीम को पूछताछ के लिए बुलाया गया. शुक्रवार को हुई जांच के दौरान अधिकारी के सामने नहीम ने बयान दिया कि महिला का अपने पति से तलाक नहीं हुआ है. ऐसे में वह दूसरे की पत्नी को अपनी पत्नी नहीं बना सकता है. लेकिन पुलिस के सामने महिला जबरदस्ती नहीम से कबूल करवाना चाहती थी कि वह उसे अपनी पत्नी बनाए. इस बीच पुलिस ने महिला को डांट भी लगाई. जिसके बाद बाहर निकलने पर अपने दो साथियों के साथ महिला ने नहीम की पिटाई कर दी. नहीम के शोर मचाने पर हमलावर मौके से भाग गए. काफी अनुरोध करने पर एसएसआई कश्मीर सिंह ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.