दरोगा और एसओ का ऑडियो हुआ वायरल. एसओ बोले खनन में पकड़े गए डंपर विधायक के हैं.

बेतालघाट के थानाध्यक्ष रोहिताश सागर और एसआई सादिक हुसैन के बीच अवैध खनन को लेकर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया जिसके बाद एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया है. इस मामले की जांच एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव को सौंपी गई है. वायरल हुए इस ऑडियो में थानाध्यक्ष रोहिताश सागर एसआई सादिक हुसैन को फोन कर अवैध खनन में पकड़े गए सात डंपर एक विधायक के होने की बात कहकर उन्हें छोड़ने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं. साथ ही थानाध्यक्ष की ओर से एसआई को कहा जा रहा है कि विधायक द्वारा ऊपर स्तर पर वार्ता कर ली गई है.
वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि तुम उन वाहनों को बिना थाने लाए छोड़ दो. ऑडियो में एसआई थानाध्यक्ष से कहते सुनाई दे रहे हैं कि अवैध खनन तो गलत है और अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन थानाध्यक्ष विधायक की बात होने का हवाला देकर डंपर को छोड़ वापस थाने आने की बात कहकर फोन काट देते हैं. इस मामले के बाद पांच दिन पहले एसआई सादिक हुसैन का तबादला बागेश्वर कर दिया जाता है. इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों पर सवाल उठाए जा रहे है. सवाल यह भी उठ रहा है कि वह विधायक कौन था जिसके लिए थानाध्यक्ष पैरवी करते नजर आ रहे है. वायरल ऑडियो में एसआई सादिक हुसैन बता रहे है कि बेतालघाट में अवैध खनन जोरों पर है. कई डंपर रोजाना रात में अवैध खनन करते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है. वह यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अवैध खनन पर उन्होंने कई बार कार्रवाई करनी चाही लेकिन उन्हें कार्रवाई करने नहीं दी गई.
इस मामले में एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि ऑडियो वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष और एसआई दोनों को पुलिस लाइन में अटैच किया गया है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव को जांच की कार्रवाई सौंपी गई है. उनका कहना है कि जांच सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. पांच दिन पहले ही एसआई का तबादला हुआ है. वायरल ऑडियो कुछ दिन पुराना लग रहा है फिर भी जांच के बाद ही कार्रवाई होगी.

टिप्पणियाँ