सुप्रीम कोर्ट शनिवार को अयोध्या विवाद पर ऐतिहासिक फैसला सुनाने जा रहा है. शनिवार सुबह 10.30 बजे पांच जजों की पीठ अपना निर्णय सुनाएगी. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह फैसला 12 नवंबर के बाद आ सकता है. 17 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई रिटायर होने वाले हैं.
रिटायर होने से पहले वह अपना फैसला सुनाएंगे. शनिवार को छुट्टी होने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ बैठेगी और फैसला सबके सामने रखेगी. फैसले के मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं. दोनों पक्षों के धर्मगुरुओं ने भी शांति बनाए रखने की अपील की है. टीवी चैनलों के अनुसार फैसले से ठीक पहले सभी पांचों जजों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज कोचिंग सेंटर और सभी शिक्षण संस्थाएं 9 से 11 नवंबर तक बंद रहेंगे.
रिटायर होने से पहले वह अपना फैसला सुनाएंगे. शनिवार को छुट्टी होने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ बैठेगी और फैसला सबके सामने रखेगी. फैसले के मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं. दोनों पक्षों के धर्मगुरुओं ने भी शांति बनाए रखने की अपील की है. टीवी चैनलों के अनुसार फैसले से ठीक पहले सभी पांचों जजों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज कोचिंग सेंटर और सभी शिक्षण संस्थाएं 9 से 11 नवंबर तक बंद रहेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.