नामकरण कार्यक्रम के दौरान युवती प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी.

हल्द्वानी: बुधवार की शाम जीतपुर नेगी क्षेत्र में आयोजित नामकरण पार्टी में एक प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने की जिद करने लगी. इस मामले में टीपीनगर चौकी पुलिस के हस्तक्षेप करने पर प्रेमी का परिवार शादी के लिए मान गया. दरअसल जीतपुर नेगी में देर शाम नामकरण पार्टी के दौरान युवक डांस करने में मगन थे. कुछ युवकों ने डीजे बंद होने पर हंगामा खड़ा कर दिया. डांस को लेकर देखते ही देखते दो पक्ष आपस में भिड़ने लगे.
इसी बीच नामकरण कार्यक्रम में शामिल होने आई एक युवती वहां मौजूद अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई. समझाने पर भी युवती अपने घर जाने के लिए तैयार नहीं थी. लोगों ने हंगामा बढ़ने पर युवती के परिजनों को बुलाया. परिजनों के काफी समझाने के बाद भी युवती टस से मस नहीं हुई. युवती के हंगामा करने से कार्यक्रम में मौजूद लोग हैरान थे तो वहीं नामकरण की खुशी भी बेरंग हो गई। प्रेमी की सूचना पर टीपीनगर पुलिस चौकी के दो सिपाही मौके पर पहुंच गए. सिपाही भी युवती को समझाने में असफल रहे. पुलिस द्वारा युवती को पुलिस चौकी लाया गया. युवती इसके बाद भी शादी की जिद पर कायम रही. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की बातें सुनी हैं. प्रेमी का कहना है कि उसकी बहन की शादी तय हो गई है, बहन की शादी होने के 15 दिन बाद वह प्रेमिका से शादी कर लेगा. प्रेमी और उसके परिजनों की तरफ से आश्वासन मिलने के बाद युवती पुलिस चौकी से अपने घर चली गई.

टिप्पणियाँ