Breaking
Naini News

भाई बहन हुए नशे के आदि. इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र भेजा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

हल्द्वानी: दो भाई और बहन माता पिता की मौत के बाद नशे के आदी हो गए. नशेड़ियों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस और संकल्प नशा मुक्ति अभियान की टीम ने तीनों को पकड़ लिया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज इमरान मोहम्मद खान के निर्देश पर तीनों नशेड़ियों को हीरानगर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तीनों भाई बहन गुसाईनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि उनके माता पिता का देहांत हो चुका है.
इस मामले में गांव के लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी. नशा मुक्ति संकल्प अभियान में शामिल उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र जोशी, दिनेश ल्वैशाली, किरन पंत, हीरानगर चौकी प्रभारी प्रीती सिंह, उपनिरीक्षक कुशल नगरकोटी और महिला कांस्टेबल वंदना त्यागी ने पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों भाई बहन समाज से दूर रहते हैं. एसएसपी सुनील कुमार मीणा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज इमरान मोहम्मद खान ने इस मामले की जानकारी मिलने पर तीनों का नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कराने का निर्णय लिया है. पुलिस ने प्राधिकरण के सचिव के निर्देश पर तीनों को हीरानगर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि प्राधिकरण द्वारा कई नाबालिगों को इलाज के लिए शहर के नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती कराया जा चुका है.
« Newer Older »