ट्यूशन लगाने का दबाव बनाने पर 11वीं की छात्रा ने लगाई फांसी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

परिजनों के गणित के विषय का ट्यूशन लेने के लिए बार-बार दबाव डालने के कारण तनाव में आई एक छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा की मां कंडे बनाकर जब घर लौटी तो देखा कि बेटी फंदे पर लटका हुई थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. काशीपुर के खड़कपुर देवीपुरा निवासी पीआरडी कर्मी नंदाराम की ड्यूटी तहसील कार्यालय में हैं. उनकी सबसे छोटी बेटी प्रीती(16) तारावती सरोजनी देवी सरस्वती इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ती थी.
वह पहले से ही भौतिक और रसायन विज्ञान का ट्यूशन ले रही थी. लेकिन परिजन बेटी को गणित विषय का ट्यूशन लेने के लिए भी कह रहे थे. सोमवार की सुबह पिता ड्यूटी पर चले गए और भाई आनंद अपनी आटा चक्की पर चला गया. दोनों बड़ी बहनें रूबी और स्वाति कोचिंग क्लास चली गईं, और मां कमलेश रेलवे पटरी के किनारे कंडे पाथने के लिए चली गई. जानकारी के अनुसार प्रीती घर में अकेली थी. सुबह करीब 8:30 बजे प्रीती ने अपने कमरे में छत पर लगे कुंडे पर फंदा लगाया और फांसी लगा ली. एक घंटे बाद जब उसकी मां कमलेश घर लौटी तो देखा कि बेटी फंदे पर झूल रही है जिसको देख उनकी चीख निकल गई. कमलेश के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग वहां पहुंच गए. लोगों ने प्रीती के शव को नीचे उतारा. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आईटीआई थाने के दरोगा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से क्षेत्र व परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

टिप्पणियाँ