दुष्कर्म पीड़िता आयी पुलिसकर्मियों के बचाव में. कहा- "अगर कार्रवाई ना करते तो मेरा हाल भी उन्नाव जैसा होता"

देहरादून के सहसपुर थाने के हवालात में दुष्कर्म के आरोपी अभिनव यादव की मौत हो गई. जिसके बाद पीड़िता का बयान सामने आया है. रविवार को गांधी पार्क में पुलिस पर हुई कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन करते हुए दुष्कर्म पीड़िता ने कहा है कि ‘यदि समय पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो मेरा हाल भी हैदराबाद और उन्नाव की लड़कियों जैसा होता. पीड़िता का कहना है कि दोषी अभिनव हवालात में मरा है तो अपनी मौत मरा है उसमें पुलिस की कोई गलती नहीं है.
पीड़िता ने मांग है कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई वापस ली जाए. 29 नवंबर को देहरादून के सहसपुर पुलिस ने अभिनव यादव नाम के युवक को नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया था. अगले दिन हवालात में उसकी मौत हो गई. अभिनव का शव कील में बंधे फंदे पर लटका था. इस पर एसएसपी द्वारा थानाध्यक्ष पीडी भट्ट समेत कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और एसपी सिटी श्वेता चौबे को जांच के आदेश दिए गए. पूरे मामले की जांच चल ही रही है. इसी बीच रविवार को पीड़िता ने गांधी पार्क पहुंची और पुलिस के खिलाफ की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करने लगी. इस दौरान पीड़िता ने कहा कि पुलिस की कोई गलती नहीं है. पुलिस ने समय पर कार्रवाई की थी जिस वजह से वह आज सलामत है. उसने कहा कि अभिनव अपना दिमागी संतुलन खो चुका था, ऐसे में वह कुछ भी कर सकता था.

टिप्पणियाँ