Breaking
Naini News

हल्द्वानी: 15 दिन बाद पकड़ा गया छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी. पढ़िए पूरी खबर...

हल्द्वानी: ट्यूशन जा रही स्नातक की छात्रा से टेंपो चालक छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर उसने छात्रा से मारपीट भी की. 15 दिनों बाद पुलिस ने आरोपी टेंपो चालक को डीएवी स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार 13 दिसंबर की शाम मुखानी क्षेत्र की छात्रा करीब पांच बजे टेंपो में बैठकर ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी. आरोप है कि टेंपो में छात्रा को अकेला देखकर चालक उसके साथ छेड़खानी करने लगा. छात्रा के विरोध करने पर टेंपो चालक ने उसके साथ साथ मारपीट कर उसका मुंह बंद करने की कोशिश की थी.
छात्रा ने परिजनों को घटना के बारे में बताया. दूसरे दिन परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से टेंपो चालक की शिकायत की. मुखानी पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर धारा 354, 354 ए, 363, 323, 504 और 7/18 पॉक्सो अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. आरोपी को पकड़ने के लिए थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने महिला उप निरीक्षक मंजू ज्याला की अगुवाई में कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र राणा की टीम गठित की गई. जिसके बाद पुुलिस टीम ने घटना के तह तक जाने के लिए हल्द्वानी, मुखानी, काठगोदाम बनभूलपुरा क्षेत्र से चलने वाले टेपों चालकों से पूछताछ की. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से टेंपो को चिंहित किया और उसके बाद चालक का पता लगा लिया. शुक्रवार की रात पुलिस द्वारा डीएवी स्कूल के पास बरेली रोड अंबेडकरनगर निवासी आरोपी सनी गुप्ता उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने 500 से अधिक टेपों चालकों से पूछताछ की. टेंपो पर नंबर प्लेट नहीं होने की वजह से पुलिस टीम ने सीसीटीवी की मदद से टेपों को चिंहित किया. टेंपो में गुलाबी रंग की सीट कवर लगी हुई थी, इसी आधार पर पुलिस द्वारा टेंपो चालक को पकड़ लिया गया.
« Newer Older »