ठगों ने अपनाया नया तरीका. फेसबुक अकाउंट हैक कर लूट रहे पैसे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

हल्द्वानी: साइबर ठगों ने ठगी करने का अब नया तरीका अपनाया है. अब फेसबुक अकाउंट को हैक कर ठगी की जा रही है. ऐसा ही मामला रविवार को कोतवाली में आया. पुलिस को शिकायत मिली कि किसी ठग ने एक व्यक्ति का फेसबुक आईडी हैक कर उसके रिश्तेदार से ही आठ हजार रुपये ठग लिए. पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी है. मल्ला गोरखपुर निवासी महिपाल सिंह ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि कई दिनों से वह फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर रहा था.
शनिवार को गौलापार निवासी उसके रिश्तेदार ने उसे फोन कर बताया कि उसने उसके खाते में आठ हजार रुपये डाल दिए हैं. उसने यह भी पूछा कि आखिर उसे आठ हजार रुपये मांगने की जरूरत क्यों पड़ गई. रिश्तेदार की बात सुन कर महिपाल आश्चर्य चकित हो गया क्योंकि उन्होंने किसी से कोई पैसा नहीं मांगा था. छानबीन के दौरान पता चला कि कोई जालसाज महिपाल के फेसबुक आईडी को हैक कर उसका इस्तेमाल कर रहा है. जालसाज महिपाल के करीबियों से 40 से 50 हजार रुपये की मांग रहा है. इस मामले में महिपाल ने कोतवाली पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

टिप्पणियाँ