चेकिंग के दौरान बाइक सवार ने चौकी इंचार्ज को मारी टक्कर. बाइक सवार फरार, चौकी इंचार्ज गंभीर रूप से घायल

हल्द्वानी: बुधवार की रात साढ़े 12 बजे देवलचौड़ में चेकिंग कर रहे टीपीनगर चौकी इंचार्ज नरेश पाल सिंह ने बाइक सवार को रोका तो उसने उन्हें टक्कर मार दी. इस दौरान चौकी इंचार्ज के सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया. स्थिति गंभीर होने पर उन्हें ठंडी सड़क स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. चौकी इंचार्ज को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार रुद्रपुर की ओर भाग गया.
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस उसकी तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार अपने साथियों के साथ चौकी इंचार्ज रात को देवलचौड़ चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान हल्द्वानी से तेज रफ्तार में आ रही थी, उन्होंने बाइक सवार को रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी. चौकी इंचार्ज के सड़क पर गिरते ही बाइक सवार वहां से भाग गया. साथी जवानों ने नरेशपाल को एसटीएच ले गए. बाद में उन्हें प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया. चौकी इंचार्ज नरेश को सीसीयू में रखा गया है. सूचना मिलने पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ दिनेश चंद्र ढौडियाल, कोतवाल संजय कुमार भी अस्पताल पहुंचे और चौकी इंचार्ज का हाल जाना. एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, जल्द ही बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

टिप्पणियाँ