नैनीताल: पाले की वजह से सांसद अजय भट्ट का वाहन दुर्घटनाग्रस्त. बाल बाल बचे सांसद

नैनीताल: सांसद अजय भट्ट की कार हल्द्वानी से ओखलकांडा जाते समय पद्मपुरी के मटियाल के पास सड़क पर पड़े पाले के कारण अनियंत्रित होकर एस्कार्ट के वाहन से जा टकरा गई. इस हादसे में सांसद अजय भट्ट और अन्य कार्यकर्ता बाल-बाल बचे. इस दौरान पीछे से आ रहे दो वाहन भी सांसद की कार से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई. बाद में अन्य वाहन से अजय भट्ट कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए.
बृहस्पतिवार को सांसद अजय भट्ट ओखलकांडा ब्लॉक में मोटर मार्गों का शिलान्यास करने जा रहे थे.
बृहस्पतिवार की सुबह 9.30 बजे जब सांसद अजय भट्ट की कार मटियाल के पास पहुंची तो वहां सड़क पर पड़े पाले में अनियंत्रित होकर आगे से चल रहे एस्कार्ट के वाहन से टकरा गई. इसके बाद पीछे से आ रही दो कारें सांसद की कार से जा टकराई. इस हादसे में कार सवार सांसद अजय भट्ट एवं अन्य कार्यकर्ता बाल-बाल बचे.
बाद में सांसद दूसरे वाहन से ओखलकांडा के लिए रवाना हो गए. भीमताल थाने के एसआई आरएस रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सांसद अजय भट्ट दूसरे वाहन से रवाना हो गए थे. वहीं चालक क्षतिग्रस्त वाहन को हल्द्वानी लेकर जा चुका था. उन्होंने बताया कि सड़क पर पाला पड़ा होने की वजह से यह हादसा हुआ था.

टिप्पणियाँ