Breaking
Naini News

कालाढूंगी के चकलुवा में 12 जनवरी को ब्लॉक स्तरीय हॉफ मैराथन प्रतियोगिता.

कालाढूंगी के चकलुवा क्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. यह हॉफ मैराथन दौड़ रविवार 12 जनवरी 2020 को प्रातः 10 बजे चकलुवा के रामलीला मैदान से शुरू होगी. इस प्रतियोगिता में कोटाबाग ब्लॉक के सभी इच्छुक पुरुष एवं महिला खिलाड़ी प्रतिभागी भाग कर सकते हैं.
यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क हैं. प्रतियोगिता के विजेताओं को निर्धारित पुरूस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए संयोजक श्री कुंदन सिंह बसेड़ा जी एवं सह संयोजक श्री मनमोहन बसेड़ा जी से संपर्क कर सकते हैं...

संयोजक:- कुंदन सिंह बसेड़ा
9758021112
सह संयोजक:- मनमोहन सिंह बसेड़ा (खेल प्रशिक्षक)
9410376515
« Newer Older »