Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लकड़ी लेने जंगल गए बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ी.

रामनगर: ग्राम टांडा मल्लू क्षेत्र में जंगल से लकड़ी लेने गए बच्चों ने जंगल में अरंडी के बीज खा लिए. गांव की एक महिला ने भी बच्चों से मिले बीज को खा लिया. इससे सभी की हालत बिगड़ने लगी. परिजनों ने सभी को संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल अब सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
शुक्रवार को ग्राम टांडा मल्लू के बच्चे जलौनी लकड़ी लेने के लिए जंगल गए थे. इसी दौरान बच्चों ने जंगल में लगे अरंडी के पेड़ से बीज खा लिए. इसके बाद बच्चों को उल्टी होने लगी. जंगल से किसी तरह बच्चे घर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसी बीच गांव की महिला ने भी बच्चों के पास रखे बीज खा लिए. महिला की तबीयत भी बिगड़ गई. परिजनों ने सभी को तत्काल सरकारी अस्पताल में पहुंचाया. जहां बच्चों का इलाज शुरू हुआ. फिलहाल अब सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ