चकलुवा: भारतीय सेना के जवान सुरेन्द्र के जन्मदिन पर निकाला गया केंडल मार्च. 3 दिन पहले हुई थी मृत्यु...

23 जनवरी के दिन सड़क हादसे में भारतीय सेना के जवान सुरेन्द्र सिंह नेगी की मौत हो गई थी. 26 जनवरी के दिन जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है वहीं दूसरी तरफ इसी दिन सुरेंद्र का जन्मदिन था. अपने जन्मदिन से 3 दिन पहले ही सड़क हादसे में सुरेंद्र की मौत हो गई. सुरेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके क्षेत्र चकलुवा में परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. जो कि चकलुवा के रामलीला मैदान से शुरू होकर चकलुवा चौराहे पर समाप्त हुआ. इस दौरान सुरेन्द्र के सभी साथी, परिजन व क्षेत्र निवासी सुरेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम थीं.
आपको बता दें कि 23 जनवरी के दिन हल्द्वानी से घर की तरफ लौटते हुए सुरेंद्र की बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसमें सुरेंद्र बुरी तरह से घायल हो गए थे. निजी वाहन से सुरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इस घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है. सड़क दुर्घटना से एक दिन पहले ही सुरेंद्र और उसके भाई विनोद नेगी का जनेऊ संस्कार हुआ था. सुरेंद्र के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान पूरा क्षेत्र "भारत माता की जय" के नारों से गूंज उठा. 

टिप्पणियाँ