हल्द्वानी: छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा युवक पब्लिक के हाथ चड़ा. लोगों ने जमकर की धुनाई..

हल्द्वानी: शहर में क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच दिनदहाड़े छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. हाईस्कूल की छात्रा से जजी तिराहे पर एक युवक छेड़छाड़ कर रहा था, इस दौरान आम लोगों ने उसे धर दबोचा. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और बाद उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार 25 जनवरी को हाईस्कूल की छात्रा स्कूल जा रही थी. इस दौरान जजी तिराहे पर एक युवक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा.
छात्रा ने उसका विरोध करते हुए मदद की गुहार लगाई जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे धर दबोचा और उसकी जमकर धुनाई की. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी सूरज पुत्र देवराम बागेश्वर जिले के सेरामंडल क्षेत्र का रहने वाला है. पकड़े जाने के बाद उसने बताया कि वह मजदूरी करता है. उपनिरीक्षक प्रीती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर धारा 354 पाक्सो एक्ट के तहत आरोपी सूरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अदालत में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

टिप्पणियाँ