गिरिडीह: प्रेमी युगल पकड़ाएं, ग्रामीणों ने पकडकर शादी कराया :-
गिरिडीह: प्रेमी युगल पकड़ाएं, ग्रामीणों ने पकडकर शादी कराया :- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह जिला के धुरगड़गी गांव के प्रेमी युगल को प्रेम मिलाप करते हुए कुछ ग ग्रामीणों ने देख लिया और पकड़ लिया। दोनों के रजामंदी के बाद ग्रामीणों ने दोनों को गांव के मंदिर में शादी करवा दिया।
दोनों प्रेमी युगल अपनी खुशी के साथ जीने -मरने की कसम खाकर सात फेरे लिए । इस शादी की चर्चा आस पास के इलाके में आग की तरह फैल गयी । आस पास के ग्रामीणों का कहना है कि, "प्यार बड़े ही किस्मत वालो को ही मिलता है"।बहुत ही खुशनसीब है यह प्रेमी जोड़ा जिन्हें अपना प्यार मिल गया । कहते है रिस्ते ऊपर से बन के आती है, गिरिडीह के इस प्रेम विवाह ने आज सिद्ध कर दिया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.