NZ vs IND, पहला टी20:भारत ने पहले टी20 में 6 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया : न्यूजीलैंड तथा भारत के बीच पांच टी-20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आज ऑकलैंड के ईडन पार्क के मैदान पर खेला गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 204 रन विशाल लक्ष्य रखा, जवाब में भारतीय शेरों ने एक ओवर पहले ही इस स्कोर को हासिल कर लिया। केएल राहुल ने 56 तो वहीं कप्तान कोहली ने 45 रन की पारी खेली, अंत में श्रेयस अय्यर की 29 गेंदों में 58 रन की तूफानी पारी ने भारत को पहले टी20 में 6 विकेट से शानदार जीत दिला दी और इस शानदार पारी के लिए श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान दिया गया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच में 5 बल्लेबाजों ने 50 प्लस का स्कोर बनाया जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले किसी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 5 बल्लेबाजों ने फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं बनाया था। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन मनरो (59), रॉस टेलर (54) और केन विलियमसन (51) ने अर्धशतक लगाए थे। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर (58 नाबाद) और केएल राहुल (56) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.