Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हल्द्वानी: थर्टी फर्स्ट के दौरान हुड़दंग करते पकड़े गए युवक. एक डंपर चालक भी गिरफ्तार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

हल्द्वानी: मंगलवार की रात कुलयालपुरा और टीपीनगर में हुड़दंग कर रहे युवकों को कोतवाली पुलिस ने खदेड़ दिया. इसी बीच चार किशोरों को डिग्री कालेज के समीप पुलिस ने शोर मचाने पर पकड़ा लेकिन अभिभावकों को बुलाकर उनको छोड़ दिया. तीन नशेड़ी टीपीनगर में भी हंगामा करने पर पकड़े गए. थर्टी फर्स्ट के चलते देर रात तक युवकों का हो हल्ला चलता रहा.
मंगलवार की रात कुलयालपुरा में शराब पीकर युवक हुड़दंग कर रहे थे. सूचना मिलने पर भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवकों को वहां से खदेड़ा. मौके से लावारिस स्कूटी मिलने पर पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. इस बीच चार किशोर डिग्री कालेज के समीप रोड पर हंगामा कर रहे थे. पुलिस ने मौके से एक आटो को भी सीज कर लिया. पुलिस ने चारों किशोरों के अभिभावकों को बुलाया और उनके बेटों की करतूत बताई और उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया. शिवालिक के पास भी टीपीनगर उपनिरीक्षक रमेश पंत ने हुड़दंग कर रहे युवकों को डांट कर भगाया. इसी बीच धनपुरी में शराब बेच रहे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़कर 30 पाउच देशी शराब बरामद किए. इसी प्रकार रोड पर उधम मचा रहे दो बाइक सवार तीन नशेड़ियों को पुलिस ने बाईकों के साथ हिरासत में ले लिया. पुलिस ने तीनों का पुलिस एक्ट में चालान कर दोनों पल्सर बाइक सीज कर दी. उधर वनभूलपुरा में शराब पीकर गौला पुल पर डंपर चला रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया. शराब पी कर डंपर चलाते पकड़ा गया चालक कमल अधिकारी चंपावत जिले के सिमलखेत पाटी का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि चालक का डीएल निरस्त करने के लिए भेजा जाएगा. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ