हल्द्वानी: सीके नायडू ट्रॉफी में दोहरा शतक जमाने वाले सलामी बल्लेबाज पीयूष जोशी को उत्तराखंड की रणजी टीम में शामिल किया गया है. पीयूष जोशी हल्द्वानी में रहते हैं. नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने जानकारी देते हुए बताया कि रणजी ट्राफी में उत्तराखंड की टीम के लचर प्रदर्शन से नाराज होकर चयनकर्ताओं ने यह बदलाव किया है.
हल्द्वानी स्थित अमरावती कॉलोनी में रहने वाले पीयूष जोशी एमबीपीजी कॉलेज के छात्र हैं. आपको बता दें कि पीयूष ने सीके नायडू के आठ मैचों में 741 रन बनाकर पूरे देश में आठवां नंबर हासिल किया था. साथ ही पीयूष ने पिछले वर्ष रणजी में भी एक मैच खेला था. पीयूष जोशी के पिता चंद्रशेखर जोशी व्यवसाय करते हैं. पीयूष का चयन होने पर क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है. पीयूष की इस कामयाबी से उनके माता पिता भी काफी खुश हैं.
हल्द्वानी स्थित अमरावती कॉलोनी में रहने वाले पीयूष जोशी एमबीपीजी कॉलेज के छात्र हैं. आपको बता दें कि पीयूष ने सीके नायडू के आठ मैचों में 741 रन बनाकर पूरे देश में आठवां नंबर हासिल किया था. साथ ही पीयूष ने पिछले वर्ष रणजी में भी एक मैच खेला था. पीयूष जोशी के पिता चंद्रशेखर जोशी व्यवसाय करते हैं. पीयूष का चयन होने पर क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है. पीयूष की इस कामयाबी से उनके माता पिता भी काफी खुश हैं.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.