Breaking
Naini News

नाबालिक प्रेमिका के साथ गौला पुल से कूदकर युवक ने दी जान.

हल्द्वानी: सोमवार की शाम बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ गौला पुल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस के अनुसार करीब छह महीने से इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि परिजनों की डांट से नाराज होकर दोनों ने आत्महत्या की होगी. मूल रूप से नूरपुर अमरिया पीलीभीत का रहने वाला आसिफ (22) यहां जवाहर नगर फरहान मस्जिद के पास परिवार संग किराए के मकान में रहता था. वह एक पेंटर था.
आसिफ करीब छह महीने पहले क्षेत्र में ही परिवार संग किराए पर रहने वाली किशोरी के संपर्क में आया और वही से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि लड़की दूसरे संप्रदाय की थी. करीब चार महीने पहले दोनों के परिजनों को इसकी भनक लग गई थी. जिसके बाद उन्होंने दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा दी थी. इसके बाद भी दोनों छुप-छुप कर मिलते रहे. इधर, कुछ दिन पहले किशोरी की मकान मालकिन को भी इन दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उसने भी उसे समझाया. मकान मालिक अफसर अली ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे किशोरी चावल खरीदने की बात कहकर घर से निकली थी. उसके करीब आधे घंटे बाद ही उनको किशोरी और आसिफ के हल्द्वानी के गौला पुल से कूदकर खुदकुशी करने की सूचना मिली. गौला में गिरने के बाद पत्थरों से सिर टकराने से दोनों की मौत हो गई. सात भाई बहनों में आसिफ सबसे छोटा था. वहीं किशोरी चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी और कभी स्कूल भी नहीं गई. उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं. छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.
« Newer Older »