कालाढूंगी: बाघ ने किया महिला पर हमला. बहू के कारण बची सास की जान. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

कालाढूंगी: रामनगर वन प्रभाग की कालाढूंगी रेंज के जंगल में जानवरों के लिए चारा लेने गई महिला पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया. बहू के शोर मचाने पर बाघ वहां से भाग गया और सास की जान बच गई. स्थानीय लोगों ने महिला को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया.
मंगलवार दोपहर को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी पार्वती देवी (45) अपनी बहु हेमा पांडे के साथ कानियाबेल के जंगल में जानवरों के लिए घास लेने गई थीं. तब ही झाड़ियों में बैठे बाघ ने उन पर अचानक हमला कर दिया. बहू के शोर मचाने पर बाघ जंगल की ओर जाने लगा. बाघ के हमले में पार्वती के सिर में गंभीर चोट आई है. रेंजर अमित ग्वासाकोटी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाघ के हमले की सूचना मिलने पर टीम को मौके पर भेजा गया. उन्होंने यह भी बताया कि विभाग के नियम के अनुसार जंगल में किसी भी इंसान को जंगली जानवर जब गंभीर रूप से घायल कर देता है, तो उसे 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है.

टिप्पणियाँ