चार घंटे तक गायब रहे दो बच्चे. घर वाले हुए परेशान. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

हल्द्वानी: रविवार की शाम टीपी नगर चौकी क्षेत्र स्थित नीलियम कॉलोनी से चार साल का बच्चा और 11 वर्ष की बालिका दुकान में टॉफी लेने गए थे लेकिन अचानक वह लापता हो गए. जिसके बाद करीब चार घंटे की छानबीन करने के बाद पुलिस ने बच्चों को मुखानी थाना क्षेत्र स्थित हरिपुर नायक से बरामद कर लिया. बच्चों के मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. मूल रूप से चंपारण बिहार का रहने वाला टुन्नु कुमार हल्द्वानी के नीलियम कॉलोनी स्थित सिद्धेश्वरी कॉलोनी निवासी श्याम सिंह नेगी के मकान में किराए पर रहते हैं.
श्याम सिंह की बेटी रानीखेत निवासी कमला करीब 20 दिन पहले अपनी 11 वर्षीय बेटी पिंकी के साथ यहां पहुंची थी. रविवार की शाम को टुन्नु का चार साल का बेटा आयुष और श्याम सिंह की नातिन पिंकी एक साथ घर के बाहर खेल रहे थे. आयुष की जेब में दो रुपये थे और वह दोनों दुकान में टॉफी लेने के लिए चले गए. आसपास कोई दुकान नहीं मिलने पर दोनों पैदल ही मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुवागांजा स्थित हरिपुर नायक पहुंच गए. काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिवार वाले डर गए और स्थानीय लोगों के साथ खोजबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस में भी बच्चों के लापता होने की सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस बच्चों की खोजबीन करती रही. रात करीब 10 बजे हरिपुर नायक निवासी नारायणी देवी को क्षेत्र में बच्चे घूमते दिखाई दिए तो उसने बच्चों से पूछा. इस पर पिंकी उन्हें सिर्फ नीलियम कॉलोनी में घर होने की बात ही बता पाई. बच्चों के भटकने का पता चलने के बाद नारायणी देवी उन्हें लेकर टीपी नगर चौकी की तरफ आने लगी. इस दौरान बीच रास्ते में ही टीपी नगर चौकी प्रभारी राहुल राठी से उसकी मुलाकात हो गई  उसने राहुल राठी को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद राठी ने बच्चों के परिजनों को चौकी में बुलाकर बच्चे उनके सुपुर्द कर दिए.

टिप्पणियाँ