Breaking
Naini News

सैनिक सम्मान के साथ हुआ पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल का अंतिम संस्कार.

नैनीताल: भारतीय सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल अमरजीत सिंह भल्ला का आज सैन्य सम्मान के साथ भवाली स्थित उत्तरवाहिनी शिप्रा में अंतिम संस्कार किया गया. आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया था. 1998 में वे भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो गए थे.
मूल दिल्ली और वर्तमान में भवाली के नगारीगांव निवासी भल्ला काफी समय से सांस की तकलीफ से परेशान थे. वह अपनी पत्नी प्रीति भल्ला के साथ नगारीगांव में रह रहे थे. जनरल भल्ला की मौत की खबर आते ही नगारीगांव स्थित उनके घर में  रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. लोगों ने परिवार को ढांढस बंधाया. स्थानीय निवासी संजय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया के जनरल भल्ला सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. हमेशा ही वे सुख-दुख में लोगों के साथ खड़े रहते थे. उन्होंने बताया कि उनका बेटा दुबई में किसी संस्थान में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है. जनरल भल्ला के अंतिम संस्कार के दौरान वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम हो गईं. 
« Newer Older »