अवैध शराब के साथ पकड़ी गई महिला. पहले भी दो बार पकड़ी जा चुकी है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

हल्द्वानी. शहर की इस महिला ने सबको चोंका दिया है. महिला के कारनामे के बारे में सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है. मंगलवार की शाम वनभूलपुरा थाना पुलिस ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के समीप दस लीटर अवैध शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस का कहना है कि महिला दो बार पहले भी अवैध शराब बेेचने के आरोप में पकड़ी जा चुकी है. थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक कुसुम रावत की टीम रेलवे स्टेशन के पास मौजूद थी. जैसे ही महिला टेंपो से शराब लेकर उतरी पुलिस ने उसकी जांच की. जांच के दौरान महिला के पास से दस लीटर कच्ची शराब बरामद हुई जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़ी गई महिला कल्पना पत्नी राम किशोर जवाहरनगर की रहने वाली है. थानाध्यक्ष का कहना है कि दो बार पहले भी यह महिला अवैध शराब के साथ पकड़ी जा चुकी है. दो बार पकड़े जाने के बाद भी महिला ऐसे काम करने से नहीं रुक रही है.

टिप्पणियाँ