आजसू बेरमो विधानसभा (चंद्रपुरा): एकल विद्यालय अभियान में आयोजित सम्मेलन में जिप सदस्य नवीन महतो ने बढ़ाया सबका मनोबल।


आजसू बेरमो विधानसभा (चंद्रपुरा): एकल विद्यालय अभियान में आयोजित सम्मेलन में जिप सदस्य नवीन महतो ने बढ़ाया सबका मनोबल।



एकल विद्यालय अभियान में युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों को समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभाने के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर में आजसू पार्टी के बोकारो जिला कार्यकारी अध्यक्ष सह लोकप्रिय जिला परिषद नवीन महतो को बुलाया गया था। जिप सदस्य नवीन महतो ने युवाओं को समाज के महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभाने के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही साथ सभी लोगों के मनोबल को भी बढ़ाया जिससे कि सभी युवा एवं बुजुर्ग भी समाज के कल्याण के लिए बढ़ चढ़ के हिस्सा ले। 


             Jharkhand-Naveenmahto-ajsu
इस कार्यक्रम में बुजुर्गों को माननीय सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी जी के सौजन्य से गमछा देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ सभी को प्रभारी लोगो ने भी सम्मानित किया । एक तरफ जहां लोगों के मन में बैठ गया है कि सरकार किसी कि भी बनती है, गरीबों को कोई पूछता भी नहीं वहीं आजसू नेता नवीन महतो ने कहा कि, "आजसू सबका साथ और सबका विकास चाहती है"

टिप्पणियाँ