आज दिनांक 12-01-2020 को चकलुवा के रामलीला मैदान में हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रदेश प्रशिक्षक प्रमुख भाजपा मनोज पाठक व ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल तथा जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया के प्रतिनिधि खीम सिंह सामंत के द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ की गई.
मैराथन संयोजक कुंदन बसेड़ा व मनमोहन बसेड़ा ने बताया कि दौड़ में कोटाबाग ब्लॉक के 77 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान पुरुष वर्ग में करन बनोला प्रथम, सुलेमान अंसारी द्वितीय, प्रशांत कुमार तृतीय, रविंद्र सिंह चतुर्थ, अमित कुमार पंचम, लक्ष्मण सिंह छठे स्थान पर रहे. वहीं महिला वर्ग में दीक्षा बनोला प्रथम, वेनिका आर्य द्वितीय, साक्षी रावल तृतीय, दीपा भट्ट चतुर्थ, कविता रावत पंचम तथा लखविंदर कौर छठे स्थान पर रही. इस दौरान विजेताओं को मेडल और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया तथा ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल द्वारा प्रथम आए प्रतिभागियों को ₹500-500 का नगद पुरस्कार दिया गया. इस दौरान अनिल बिष्ट, त्रिभुवन कन्याल, विक्रम जंतवाल, खड़क राणा, पियूष बसेड़ा, मदन मोहन देउपा, जितेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह, ललित सत्याल आदि मौजूद रहे.
मैराथन संयोजक कुंदन बसेड़ा व मनमोहन बसेड़ा ने बताया कि दौड़ में कोटाबाग ब्लॉक के 77 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान पुरुष वर्ग में करन बनोला प्रथम, सुलेमान अंसारी द्वितीय, प्रशांत कुमार तृतीय, रविंद्र सिंह चतुर्थ, अमित कुमार पंचम, लक्ष्मण सिंह छठे स्थान पर रहे. वहीं महिला वर्ग में दीक्षा बनोला प्रथम, वेनिका आर्य द्वितीय, साक्षी रावल तृतीय, दीपा भट्ट चतुर्थ, कविता रावत पंचम तथा लखविंदर कौर छठे स्थान पर रही. इस दौरान विजेताओं को मेडल और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया तथा ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल द्वारा प्रथम आए प्रतिभागियों को ₹500-500 का नगद पुरस्कार दिया गया. इस दौरान अनिल बिष्ट, त्रिभुवन कन्याल, विक्रम जंतवाल, खड़क राणा, पियूष बसेड़ा, मदन मोहन देउपा, जितेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह, ललित सत्याल आदि मौजूद रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.