नैनीताल: वाहन चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बरेली से वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के चार चौपहिया वाहन भी बरामद किए हैं. इनमें दो वाहन सरोवर नगरी से भी चोरी किए गए थे. आपको बता दें कि आरोपियों में एक व्यक्ति यूपी पुलिस का निलंबित सिपाही है अलग-अलग राज्यों में जाकर. ये लोग वाहन चोरी करते थे, जिसके बाद उसमें फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें औने-पौने दामों पर नेपाल में ले जाकर बेच देते हैं.
शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एएसपी राजीव मोहन ने बताया कि पिछले कुछ समय से नैनीताल में एक के बाद एक वाहन चोरी की कई घटनाएं हुई. जिसके बाद एसएसपी सुनील कुमार मीणा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें गठित की गई. इन टीमों में एसओजी और तल्लीताल पुलिस को भी शामिल किया गया. बताया गया कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर दोनों टीमों ने बरेली, शाहजहांपुर, कानपुर और झांसी में कई जगह दबिश दी. एएसपी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम ने चोरी के चार वाहनों के साथ बरेली से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों में परवेज अहमद निवासी झांसी (यूपी) और रियासत खान (बरेली) शामिल हैं. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस द्वारा नैनीताल से चुराई गई आई-20 एवं स्कार्पियो समेत अन्य स्थानों से चुराए गए दो और वाहन बरामद किए गए हैं. चुराई गई आई-20 कार नैनीताल निवासी रविंद्र सिंह नयाल की थी, जिसे 15 दिसंबर की रात को चोरी किया गया था. जबकि स्कार्पियो वाहन मुक्तेश्वर निवासी विक्रम सिंह बिष्ट का है. जिसे पहली दिसंबर के दिन नैनीताल से चुराया गया था. बताया जा रहा है कि वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार परवेज अहमद यूपी पुलिस का निलंबित सिपाही है. अविभाजित उत्तर प्रदेश के शासन में परवेज नैनीताल में दस साल तक सिपाही के रूप में नौकरी कर चुका है. उसके खिलाफ जिला जलौन और कानपुर में पहले से ही अलग-अलग धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक परवेज नैनीताल के चप्पे-चप्पे को अच्छे से जानता था, लिहाजा उसने वाहन चोरी के लिए नैनीताल को चुना. एएसपी राजीव मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ वाहन चोरी के अलावा दो हत्याओं समेत कई अन्य मामलों में झांसी, कानपुर और जालौन थानों में मुकदमे दर्ज हैं.
टीम को मिला ईनाम
एएसपी राजीव मोहन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नैनीताल की ओर से गठित टीम को एक हजार रुपये का इनाम दिया गया है. गठित टीम में अबुल कलाम प्रभारी एसओजी, विजय मेहता थानाध्यक्ष तल्लीताल, राहुल राठी एसओजी, जितेंद्र कुमार, राजाराम, त्रिलोक रौतेला, दिलीप कुमार, गिरीश भट्ट शामिल हैं.
शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एएसपी राजीव मोहन ने बताया कि पिछले कुछ समय से नैनीताल में एक के बाद एक वाहन चोरी की कई घटनाएं हुई. जिसके बाद एसएसपी सुनील कुमार मीणा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें गठित की गई. इन टीमों में एसओजी और तल्लीताल पुलिस को भी शामिल किया गया. बताया गया कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर दोनों टीमों ने बरेली, शाहजहांपुर, कानपुर और झांसी में कई जगह दबिश दी. एएसपी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम ने चोरी के चार वाहनों के साथ बरेली से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों में परवेज अहमद निवासी झांसी (यूपी) और रियासत खान (बरेली) शामिल हैं. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस द्वारा नैनीताल से चुराई गई आई-20 एवं स्कार्पियो समेत अन्य स्थानों से चुराए गए दो और वाहन बरामद किए गए हैं. चुराई गई आई-20 कार नैनीताल निवासी रविंद्र सिंह नयाल की थी, जिसे 15 दिसंबर की रात को चोरी किया गया था. जबकि स्कार्पियो वाहन मुक्तेश्वर निवासी विक्रम सिंह बिष्ट का है. जिसे पहली दिसंबर के दिन नैनीताल से चुराया गया था. बताया जा रहा है कि वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार परवेज अहमद यूपी पुलिस का निलंबित सिपाही है. अविभाजित उत्तर प्रदेश के शासन में परवेज नैनीताल में दस साल तक सिपाही के रूप में नौकरी कर चुका है. उसके खिलाफ जिला जलौन और कानपुर में पहले से ही अलग-अलग धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक परवेज नैनीताल के चप्पे-चप्पे को अच्छे से जानता था, लिहाजा उसने वाहन चोरी के लिए नैनीताल को चुना. एएसपी राजीव मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ वाहन चोरी के अलावा दो हत्याओं समेत कई अन्य मामलों में झांसी, कानपुर और जालौन थानों में मुकदमे दर्ज हैं.
टीम को मिला ईनाम
एएसपी राजीव मोहन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नैनीताल की ओर से गठित टीम को एक हजार रुपये का इनाम दिया गया है. गठित टीम में अबुल कलाम प्रभारी एसओजी, विजय मेहता थानाध्यक्ष तल्लीताल, राहुल राठी एसओजी, जितेंद्र कुमार, राजाराम, त्रिलोक रौतेला, दिलीप कुमार, गिरीश भट्ट शामिल हैं.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.