"ZOMATO" ने 35 करोड़ डॉलर में खरीदा "UBER EATS" का भारतीय कारोबार
ऑनलाइन खाना डिलिवरी की सुविधा देने वाली कंपनी Zomato ने Uber eats India को खरीद लिया है। Zomato ने Uber eats का भारतीय कारोबार लगभग (2485 करोड़ रुपये) 35 करोड़ डॉलर में खरीदा है। सूत्रों के अनुसार, इस सौदे के बाद उबर के पास 9.9 फीसदी शेयर होंगे। यह सौदा रात को 3 बजे हुआ और मंगलवार सुबह सात बजे से Uber eats के ग्राहकों को Zomato की एप पर रीडायरेक्ट किया जा रहा है।
कंपनी की पॉलिसी
इससे पहले भी Zomato द्वारा Uber eats को खरीदने की खबरें सामने आई थीं। दरअसल, कैब सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी Uber की खाना डिलिवर करने वाली शाखा भारत में खास अच्छा नहीं कर पा रही थी। उबर कंपनी की पॉलिसी है कि अगर वह बाजार में पहले या दूसरे नंबर पर नहीं है, तो वह बाजार छोड़ देती है।
"ZOMATO" की एप पर रीडायरेक्ट होंगे "UBER EATS" के ग्राहक
Uber eats के ग्राहकों को Zomato की एप पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। साथ ही भारत में उबर ईट्स की टीम को Zomato अपने साथ नहीं रखेगी। यानी Uber eats के करीब 100 एग्जिक्यूटिव्स को या तो उबर के अन्य वर्टिकल्स में भेजा जाएगा या उनकी छंटनी की जाएगी। लेकिन अभी इस मामले में Zomato और Uber ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।BIKE सुविधा पर ध्यान दे रही उबर कैब
वर्तमान साल में उबर कैब ने 50 से 200 शहरों में सेवा विस्तार का लक्ष्य रखा है, जिसमें बाइक सुविधा पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.